खूबसूरत दिखने के राज
1. आप को घर पर तैयार किया गया प्राकृतिक स्क्रब ही प्रयोग करना चाहिये, जैसे शक्कर या कॉफी से तैयार स्क्रब. बाजारू स्क्रब चेहरे पर बहुत कठोर होते हैं.
2. अगर आप बहुत ज्यादा नेलपॉलिश आदि यूज़ करती हैं, तो 1 चम्मच अंडे का पीला भाग और शहद मिक्स कर के नाखूनों पर कुछ मिनट तक लगाएं, जिससे आपके नाखून मजबूत बनें.
3. अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा पिंपल्स की दिक्कत है तो जिम या दौड़ने के लिये नियमित जाएं. इससे आपके शरीर से पसीना निकलेगा जिसेस आपके शरीर का दूषित पदार्थ निकल कर चेहरे को स्वस्थ बनाएगा.
4. कॉस्मैटिक मेकअप रिमूवल प्रॉडक्ट ना यूज़ कर के ऑलिव ऑइल यूज करें या फिर नारियल तेल अच्छा रहेगा. इससे त्वचा को भी पोषण मिलेगा.
5. अगर चेहरे पर बहुत एक्ने होते हैं, तो कॉटन बॉल में एप्पल साइडर वेनिगर लगा कर पिंपल पर लगा कर रातभर के लिये छोड़ दें. इससे फायदा होगा.