अजब-गजब
खूबसूरत दिखने के लिए इन एक्ट्रेस ने पार की सारी हदें, ये तो लगाती है ‘खून के इंजेक्शन’

खूबसूरत और जवां दिखने की चाहत तो हर लड़की को होती है। अक्सर लड़कियां एक्ट्रेस की स्किन को देख कर उन जैसी त्वचा के सपनें देखने लगती हैं। वह यह जानने के लिए बेताब हो जाती हैं कि आखिर अपनी स्किन के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी उनकी स्किन का ग्लो बने रहने के पीछे कुछ ट्रीटमेंट होते हैं, जिन्हें वह समय समय पर लेती रहती हैं। इन ट्रीटमेंट को लेना कोई आसान बता नहीं होती, क्योंकि ये काफी दर्दभरे होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ट्रीटमेंट के बारे में…

इन दिनों कप थैरेपी के चर्चे हर तरफ है। इस थैरेपी में शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है। इसके अलावा स्किन टिशू को ऑक्सीजन के जरिए गहराई तक आराम पहुंचाया जाता है। इस थैरेपी में कॉटन के गोले को शराब में भिगोया जाता है। इसके बाद इन गोलों को कांच से बने छोटे कप में रखकर आग लगाई जाती है और फिर आग को बुझाकर उस गर्म कप को तुरंत स्किन पर रखा जाता है। इसे कराते वक्त आपको दर्द भरे एहसास से गुजरना पड़ेगा, लेकिन ये एक रिलेक्सेशन थेरेपी है। इस थैरेपी को उर्वशी रौतेला, दिशा पाटनी से लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस लेती हैं।
हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन की पर्सनालिटी के साथ-साथ ग्लोइंग स्किन के भी करोड़ों फैंस हैं। किम अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए ‘प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी’ लेती हैं। किम ने एक बार इस बात का खुलासा खुद किया था कि वह अपनी के लिए एक विशेष क्रीम का इस्तेमाल करती हैं जिसके लिए उनके शरीर से खून लिया जाता है।
मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम भी सुंदर दिखने के लिए अपनी स्किन के लिए खास तरह की ट्रीटमेंट लेती हैं। विक्टोरिया बेकहम अपनी स्किन पर बर्ड पू (चिड़िया का मल) से फेशियल करवाती हैं, जिससे उनकी स्किन हमेशा दमकती रहती है। इसके अलावा वह अपने खून से बना मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल करती हैं।
जोंक का नाम सुनते ही हम डर जाते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस डेमी मूर की खूबसूरत स्किन का राज ये ही जोंक है। डेमी अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए जोंक थेरेपी लेती हैं। इस थेरेपी को ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में लिया जाता है, जिसमें बहुत सारे जोंक खून से ऐसे टॉक्सिस को चूस लेते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार दिखने लगती है।
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी मॉडल हैली बाल्डविन ने भी एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था वह अपने खून से बनी क्रीम को चेहरे पर लगाती हैं। हैली के मुताबिक वो ऐसा स्किन डॉक्टर की सलाह पर करती हैं। इसके लिए उनकी बांह से खून निकालने के बाद उसे एक मशीन में फिल्टर करने के बाद ही किसी दूसरे ब्यूटी प्रॉडक्ट में मिलाया जाता है।