अजब-गजबराज्य

खेतों में अचानक आ गया 14 ​फिट का कोबरा

नई दिल्ली : सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं और इनमें से ज्यादातर जहरीली नहीं होती हैं. वहीं, सांपों की प्रजातियों में सबसे जहरीला और खतरनाक सांप किंग कोबरा माना जाता है. सांप को देखकर अच्छे से अच्छे लोग भी डर जाते हैं. इन सबके बीच असम में 5 जुलाई को एक 14 फीट का किंग कोबरा नजर आया. इसे देखकर हर व्यक्ति ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. असम के नौगांव में जिआजुरी टी स्टेट में यह किंग कोबरा कौतूहल का विषय बन गया. चाय के बागान में यह किंग कोबरा कुछ स्थानीय लोगों को दिखा था. उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने 14 फीट के इस किंग कोबरा को चाय के बागान से रेस्क्यू कर सुवंग रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जब इसको पकड़ने की कोशिश की जा रही थी तो कई बार इसने लपक कर डसने की कोशिश की और यह आसानी से काबू में नहीं आ रहा था. रेस्क्यू टीम के सदस्य बिनोद दुलु बोरा के मुताबिक उनको गांव वालों ने एक बड़े सांप के निकलने की जानकारी दी थी. जब वे चाय बागान पहुंचे तो उन्हें वहां 14 फीट लंबा किंग कोबरा दिखा. किंग कोबरा को पकड़ने के बाद बिनोद ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी. बिनोद बताते हैं कि अब तक वे 600 से भी अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं जिनमे 21 किंग कोबरा भी शामिल हैं. किंग कोबरा सांपों की अन्य प्रजातियों की तुलना में अधिक जहरीला और गुस्सैल होता है. किंग कोबरा पहले अपने शिकार को नजर मिलाकर डराता है और फिर अचानक से हमला कर देता है. यह इंसानों पर भी हमला करने से नहीं चूकता है. दक्षिण भारत में किंग कोबरा सांप काफी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button