उत्तराखंड के चमोली में पीपलकोटी के स्यूंण गांव में रविवार सुबह भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे महिला महिला धनेश्वरी देवी (35) पत्नी महेंद्र सिंह राणा खेतों में हरी घास लेने के लिए गई थी। वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला खुद को बचाने के चक्कर में वहां से भागी। पुलिस का कहना है कि महिला भागते हुए खाई में गिर गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को खाई से निकाला जा रहा है।
बीते 27 सितंबर को भी कर्णप्रयाग तहसील के पुडियाणी गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। पुडियाणी गांव की उमा देवी (52) पत्नी कंचन सिंह गोशाला में जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में भालू ने हमला किया। उमा देवी ने बहादुरी दिखाते हुए भालू के साथ मुकाबला किया। बाद में ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद भालू वहां से भाग गया।