राज्य
खेत में बिजली गिरने से 30 गायों की मौत, चरवाहा गंभीर रूप से घायल

जामताड़ा (झारखंड): यहां के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अभिया इलाके में सोमवार की सुबह बारिश के बीच बिजली गिर जाने से 30 गायों की मौत हो गई। वहीं चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। चरवाहे को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निकट के हॉस्पिटल पहुंचाया।

– लोगों ने बताया कि रविवार रात से ही इलाके में बारिश हो रही थी। सोमवार की सुबह भी आसमान में बादल थे। इसी बीच तेज बारिश के खेत में जानवरों पर बिजली गिर गई।
– सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। ये गाएं इलाके के विभिन्न लोगों की थी, जिसे चरवाहे ने खेत में चारा के लिए लाया था।
– लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद लोगों में दहशत है और वे खेत की ओर जाने से कतरा रहे हैं।