लखनऊ। मोहनलालगंज के खिलाड़ियों ने खेलो लखनऊ में दबदबा बनाते हुए फर्राटा दौड़ से लेकर खो-खो, लम्बी कूद व वॉलीबाल में परचम लहराया. सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने के लिए रविवार को केडी सिंह बाबू स्टडियम में हुए अनूठे आयोजन में 32 हजार युवक व बच्चे मैदान में उतरे थे. वहीं जिला स्तर पर फाइनल मुकाबला 844 खिलाड़ियों के बीच हुआ.
पहली बार खेलों को लेकर जिला प्रशासन ने एक वेबसाइट बनाई और ऑनलाइन आवेदन मांगे. इस,इ मात्र पांच खेलों में 32 हजार युवा और बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कर डाला. अधिकारियों ने पंचायत, न्याय पंचायत और ब्लाक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराईं. 32 हजार खिलाड़ियों में फाइनल राउंड में 844 ही मैदान में बचे.
बालक सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़: प्रथम- पिंटू कुमार (मोहनलालगंज), द्वितीय-निर्मल कुमार (सरोजनीनगर), तृतीय-सूरज कुमार (बीकेटी), बालिका सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़: प्रथम- आरती यादव (मोहनलाल गंज), द्वितीय-मानसी (सरोजनीनगर), तृतीय-शिल्पी मौर्या (माल), बालक जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़: प्रथम- विजय यादव (सरोजनीनगर), द्वितीय-ओम प्रकाश (माल), अभिषेक कुमार (मलिहाबाद), बालिका जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़: प्रथम- लक्ष्मी (सरोजनी नगर), द्वितीय- प्रीति (मोहनलालगंज), तृतीय-सुभाषिनी (चिनहट), बालक जूनियर वर्ग 400 मीटर दौड़: प्रथम- मोहनी देवी (मलिहाबाद), द्वितीय- अर्चना (काकोरी), तृतीय- अर्चना गोस्वामी (माल), बालक जूनियर वर्ग 400 मीटर दौड़: प्रथम-रितेश (काकोरी), द्वितीय- नरेश (मोहनलालगंज), तृतीय- राना कुमार (माल), जूनियर बालिका वर्ग लम्बी कूद: प्रथम- सुभाषिनी (चिनहट), द्वितीय-सावित्री (मोहनलालगंज), अंजू देवी (माल), जूनियर बालक वर्ग लम्बी कूद: प्रथम-सोमनाथ (मोहनलाल गंज), द्वितीय-सौरभ पटेल (गोसाईंगंज), तृतीय-भीम प्रकाश (माल), सीनियर बालिका वर्ग लम्बी कूद: प्रथम- प्राची दीक्षित (मोहनलालगंज), द्वितीय-अंजलि यादव (माल), तृतीय- नेहा (सरोजनीनगर), सीनियर बालक वर्ग लम्बी कूद: प्रथम-निर्मल (सरोजनीनगर), द्वितीय-दीपक (मोहनलालगंज), तृतीय- आलोक (माल), खो-खो सीनियर बालिका वर्ग: मोहनलालगंज, खो-खो जूनियर बालिका वर्ग: मोहनलालगंज, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग: सरोजनीनगर, कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग: बीकेटी, कबड्डी सीनियर बालक वर्ग: काकोरी, कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग: मोहनलालगंज, वॉलीबाल जूनियर बालिका वर्ग- मोहनलालगंज, वॉलीबाल जूनियर बालक वर्ग-मोहनलालगंज