ज्ञान भंडार

खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने निगला सिक्का, ऑपरेशन के बजाए ‘केला थेरेपी’

एजेन्सी/  Coin-stuck-in-stomachमध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में तीन साल के एक बच्चे ने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया. ये सिक्का इस मासूम बच्चे के पेट में जाकर अटक गया. कम उम्र होने से डॉक्टर अभी सर्जरी के पक्ष में नहीं है. इस वजह से बच्चे को केले सहित हैवी डाइट दी जा रही है, जिससे प्राकृतिक तरीके से सिक्का पेट से निकल जाए.

जिले के ग्राम बड़दला में तीन साल का चेतन मंगलवार रात को अपने भाई-बहनों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह खेलने में इतना मशगूल हो गया कि उसने मुंह में रखा सिक्का ही निगल लिया

चेतन को परेशानी होने के बाद परिजन उसे देर रात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका एक्स-रे निकाला गया. एक्स-रे रिपोर्ट में पेट में सिक्का साफतौर पर नजर आ रहा है.

हालाांकि, चेतन की उम्र कम होने की वजह से डॉक्टर सर्जरी कर सिक्का निकालने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने परिजनों को चेतन को केले सहित ज्यादा से ज्यादा खाना खिलाने की सलाह दी है. डॉक्टरों का मानना है कि हैवी डाइट की वजह से प्राकृतिक तरीके से सिक्का अपने आप बाहर आ जाएगा.

Related Articles

Back to top button