बाराबंकी : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर में खेल रहे एक चार साल के बच्चे के हाथ पिता की पिस्टल लग गई। अंजाने में बच्चे से पिस्टल की ट्रिगर दब गई। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की हालत देखकर घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन घरवाले उसे अस्पताल लेकर दौड़े। मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मुख्य कस्बे का है। यहां के निवासी आयुष अग्रवाल और चार वर्षीय पुत्र आकृष्ट मंगलवार दोपहर घर के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच पिता के कमरे में रखी पिस्टल उसके हाथ लग गई और उसके हाथ से लोडेड पिस्टल का ट्रिगर दब गया। ट्रिगर की आवाज से घर में हड़कंप मच गया। सब कमरे की तरफ दौड़े वहां आकृष्ट खून से लथपथ पड़ा हुआ था। यह देखकर सभी के मुंह से चीख निकल गई। साथ में खेल रहे बच्चों में भी चीख-पुकार मचने लगा। आनन-फानन परिवारजन आकृष्ट को लेकर हैदरगढ़ सीएचसी ले गए जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का इलाज किया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना के मुताबिक पिस्टल से निकली गोली आकृष्ट के पेट में बांई तरफ लगी जो पार करते नीचे गुदा द्वार के पास से होती हुई निकल गई। अस्पताल से मिली सूचना पर हैदरगढ़ कोतवाल अवनीश सिंह ने उप निरीक्षक शशीभान को मौके पर जांच के लिए आए। दारोगा शशीभान ने बताया कि जिस पिस्टल से यह घटना हुई है वह आकृष्ट के पिता की थी। सीओ हैदरगढ़ एसके राय ने बताया कि यह हादसा है, फिलहाल बच्चे की हालत अब स्थिर है।