खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को परोसा चाय, नाश्ता
नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में हैं। मंगलवार को वे खेलगांव पहुंचे, खिलाड़ी नाश्ते के लिए डायनिंग हाल में बैठे थे, तभी उन्होंने चाय और नाश्ते की ट्रे उठाई और भारतीय खिलाड़ियों के पास पहुंचकर उन्हें सर्व किया। खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी ही रहता है, फिर चाहे वह कितने ही ऊंचे पद पर क्यों न पहुंच जाए, लेकिन काम हमेशा खेल भावना से ही करता है। इसका ताजा उदाहरण एशियाड खेलगांव में देखने को मिला। वहां केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को खुद चाय और नाश्ता परोसा।
गौरतलब है कि खेल मंत्री खुद ओलिंपिक पदक विजेता रह चुके हैं, उन्होंने 2004 एथेंस ओलिंपिक में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। वे ओलिंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं। खिलाड़ियों को अपने हाथों से खाना सर्व करते राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक खिलाड़ी को पता है कि दूसरे खिलाड़ी का सम्मान कैसे करना है।’ वहीं, कोई इसे दिल को छू लेने वाली तस्वीर बता रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों के साथ विनम्रता का परिचय दिया हो। इस साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने पहुंचे थे। एमसी मैरीकॉम के फाइनल मुकाबले के दौरान तो वे पूरे समय रिंग के आसपास ही मौजूद रहे, जैसे ही मैरीकॉम ने गोल्ड जीता, उन्होंने तुरंत भारतीय मुक्केबाज को बधाई दी थी।