खेल रत्न बहुत बड़ा सम्मान : सानिया
नयी दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है और इससे उन्हें आगे पेशेवर टूर और अगले साल रियो ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस साल स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन का महिला युगल का खिताब जीतने वाली सानिया ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कार हासिल करने के बाद पीटीआई भाषा से कहा, मैं किसी एक उपलब्धि के बारे में नहीं कहूंगी कि वह अन्य से बड़ी है। यह पुरस्कार हासिल करना बड़ा सम्मान है। मेरे लिये अब तक यह वर्ष शानदार रहा। मैं नंबर एक बनी और मैंने विंबलडन भी जीता।
सानिया को पुरस्कार देने को लेकर विवाद पैदा हो गया था। खेल रत्न के लिये उनके नाम की सिफारिश को परा एथलीट एच एन गिरिशा ने कर्नाटक उच्च न्यायलय में चुनौती दी थी जिसने खेल मंत्रालय और इस खिलाड़ी को नोटिस भेजा था। सानिया ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से साफ इन्कार कर दिया।
इस टेनिस स्टार ने कहा कि उनकी निगाह सोमवार से शुरू हो रहे यूएस ओपन पर है और वह अभी रियो ओलंपिक के बारे में नहीं सोच रही हैं। सानिया ने कहा, एक टेनिस खिलाड़ी होने के नाते हम आगामी सत्र की तैयारियों में जुटे हैं। मैं रियो में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं लेकिन उसकी तैयारियों के बारे में अभी से बात करना जल्दबाजी होगा।