कोलकाता: सीपीएम की अहम बैठक, प्लेनम, कोलकाता में शुरू हो गई है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस बैठक में पार्टी के 400 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में राज्य में होने वाले 2016 के विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति पर चर्चा होगी।
एक समय में पश्चिम बंगाल में एकछत्र राज चलाने वाले वामदल पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे और राज्य में 34 साल बाद उनके हाथ से सत्ता निकल गई थी। लोगों में पार्टी को लेकर अविश्वास यहीं ख़त्म नहीं हुआ। साल 2015 के लोकसभा चुनावों में पार्टी 42 सीटों में से केवल 2 पर जीत दर्ज कर सकी।
पार्टी एक बार फिर से राज्य में अपनी खोई साख को पाने की कोशिश में जुटी है और इस बार उसका मुक़ाबला केवल तृणमूल ही नहीं राज्य में तेज़ी से जनाधार बढ़ा रही बीजेपी से भी है। इससे पहले सीपीएम की इस तरह की बैठक 1978 में हुई थी।