फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

खोया जनाधार पाने के लिये जनता के बीच जाना होगाः अखिलेश

Akhilesh_Yadavसपा राज्य संसदीय बोर्ड की मीटिंग
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा नेतृत्व पार्टी के खोये जनाधार को वापस पाने के लिये निरंतर प्रयासरत है। सपा राज्य संसदीय बोर्ड की मीटिंग में ये चिंता साफ तौर पर देखने को मिली । शनिवार को राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। इसमें 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की खास तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही लोकसभा चुनाव में खोए जनाधार को वापस पाने की रणनीति पर विचार किया गया। राज्य संसदीय बोर्ड की मीटिंग सपा कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए। सीएम ने 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। पार्टी द्वारा घोषित सात उम्मीदवारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। राज्य संसदीय बोर्ड की मीटिंग में प्रदेश में लगातार हो रहे दंगे का मामला भी उठाया गया। सहारनपुर हिंसा पर खास चर्चा की गई। फैसला लिया गया कि अब विभिन्न धर्मों के बीच तालमेल बना कर प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बनाया जाएगा। सपा जानती है कि यदि आगामी उपचुनाव जीतने हैं, तो लोगों के बीच जाना होगा। ऐसे में सीएम अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी गलत फैसले ले रही है, उनके बारे में लोगों को बताया जाए। लोकसभा चुनावों के दौरान अखिलेश लगातार कहते रहें कि सपा सरकार ने सिर्फ काम किया प्रचार नहीं किया। ऐसे में अब यूपी सरकार काम के साथ-साथ जनहित की योजनाओं का प्रचार भी करेगी। इससे जनता के बीच सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाएं पहुंचेंगी।

Related Articles

Back to top button