गंगाजल की मेन पाइपलाइन फटी, नोएडावासियों ने पानी के लिए बहाया पसीना
भीषण गर्मी में 25 से अधिक सेक्टर और सोसायटियों में पानी की जबरदस्त किल्लत
नोएडा/गौतमबुद्धनगर : नोएडा के सेक्टर- 63 में छिजारसी के पास शुक्रवार को गंगाजल की मेन पाइपलाइन फट जाने का असर शनिवार को देखने को मिला। इस भीषण गर्मी में 25 से अधिक सेक्टर और सोसायटियों में पानी की जबरदस्त किल्लत हो गई। कई सोसायटियों में टैंकरों से पानी पहुंचाना पड़ा तो कहीं लोगों ने बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाया। शनिवार दोपहर बाद पाइपलाइन ठीक हुई। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को पूरी क्षमता से पानी की आपूर्ति हो पाएगी। शुक्रवार को पाइपलाइन फटने से घरों में यूजीआर, ओवरहेड टैंक और भूजल की सप्लाई की गई। इससे लोगों को कम प्रेशर व गंदे पानी से भी जूझना पड़ा। प्रेशर काफी कम होने से लोगों की टंकियां नहीं भर सकीं।
लोगों की शिकायत रही कि गंदा पानी आने से उसका इस्तेमाल नहीं हो पाया। वैसे तो सेक्टर 71 में पानी की समस्या लंबे समय से है, लेकिन पाइपलाइन फटने के बाद दिक्कत और ज्यादा बढ़ गई। सेक्टर- 71 मेट्रो अपार्टमेंट सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि पानी की समस्या 15 दिनों से लगातार बनी हुई है। पानी सुबह और शाम केवल 1 या 1.5 घंटे ही आता है। इसका प्रेशर भी बहुत कम होता है और टंकी पूरी तरह से नहीं भर पाती है। इससे सोसायटी के निवासियों को अपने ज़रूरी काम करने में भी बहुत परेशानी हो रही है। पानी के प्रेशर से गंगाजल की मेन लाइन एच 24 सेक्टर- 63 छिजारसी के पास फट गई थी। सूचना मिलते ही शुक्रवार से ही प्राधिकरण की टीम ने काम करना शुरू कर दिया। शनिवार को पानी की लाइन को सही कर दिया गया। अब रविवार सुबह से बेहतर पानी आएगा।