राजनीतिराष्ट्रीय

गंगा से गटर में गिर गए नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू के चौकीदार-चोर वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सिद्धू जब तक तक बीजेपी में थे, वे गंगा में थे लेकिन अब वे कांग्रेस के गटर में गिर गए हैं। गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एक कदम आगे निकलते हुए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। सिद्धू के इस बयान पर विजयवर्गीय के अलावा उन्हीं के पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सिद्धू को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस नेता ने जो शब्द प्रयोग किए हैं, वे काफी अपमानजनक हैं। ऐसा लगता है सिद्धू हमेशा लाफ्‍टर शो में रहते हैं। जब तक गंगा में थे, वे सही शब्द का इस्तेमाल करते थे। अब वे गटर में चले गए हैं, इसलिए ऐसा रंग दिखा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button