जीवनशैली

गंजापन,दाद-खाज,बुखार,पथरी,पेट के कीड़े से छुटकारा दिलाता है ये पौधा

रतनजोत यानि की Alkanna Tinctoria एक बहुत ही गुणकारी और फायदेमंद औषधी होती है। ये हमारी अच्छी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस बीज के तेल का इस्तेमाल आँखों की रौशनी बढ़ाने, त्वचा का रूखापन दूर करने, दाद खाज और खुजली से छुटकारा दिलाने, पेट के कीड़ों को नष्ट करने, गुर्दे की पथरी से छुटकारा दिलाने और शरीर से ज़हरीले पदार्थों को दूर करने के लिए किया जाता है।

गंजापन,दाद-खाज,बुखार,पथरी,पेट के कीड़े से छुटकारा दिलाता है ये पौधाइसके अलावा ये और भी कई सी परेशानियों को दूर करता है। खासतौर से ये बालों के लिए वरदान माना जाता है। जानिए इसे कैसे करना है इस्तेमाल और किसी तरह ये आपकी मदद करता है।

अगर बालों में नेचुरल कलर चाहते हैं तो इस उपाय को जरूर ट्राई करें- इसके लिए मेहंदी में थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें। फिर इसमें थोड़ा रतनजोत डालकर मिला लें। अब इसे गैस चूल्हे पर चढ़ाकर थोड़ा गर्म कर लें। जब यह गर्म हो जाए तब गैस बंद करके इसे ठंडा कर लें। जब यह ठंडा हो जाए तब इस पेस्ट को बालों में लगा लें। लगभग 20 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लें। इसका फायदा आपको खुद ही कुछ समय में नजर आने लगेगा।

इसके अलावा अगर आप हेयरफॉल से परेशान हैं तो भी ये आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। अगर इसे दही के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ये बालों का झड़ना कम कर सकता है। इसके लिए 50 ग्राम दही में, एक चुटकी हल्दी पाउडर, एक ग्राम काली मिर्च पाउडर और थोड़ा रतनजोत डालकर इन सभी को आपस में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को सिर में लगा लें। लगभग 20 मिनट बाद सिर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू उपचार को सप्ताह में कम से कम एक बार करें।

रतनजोत बालों के अलावा बुखार और ब्लड प्रेशर के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें प्रकृतिक रुप से ठंडा करने वाले गुण मौजूद होते हैं। जो बुखार को कम करने में और उसे उतारने में मदद करता है। अगर को बहुत तेज बुखार है तो इसके लिए इसकी जड़ का इस्तेमाल करें, इससे फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button