मनोरंजन

गंदी बात 2 की अभिनेत्री अन्वेशी जैन बनीं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली शख्सियत


मुम्बई : एकता कपूर ने साल 2019 की सबसे बोल्ड वेब सीरीज लाने के बाद हंगामा मचा दिया है। इस वेब सीरीज ने रातों रात इस एक्ट्रेस को स्टार की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं अन्वेशी की। अन्वेशी ने इस वेब सीरीज में सारी हदें पार की। उनका बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हुआ कि लोग देखते रह गए। आज उन्होंने अपने तस्वीरों से बवाल मचा रखा है।अल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज के जरिए अन्वेशी की लोकप्रियता आसमान छू रही है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार डेटा एनालिटिक्स एजेंसी की तरफ से शेयर किए गए नए आंकड़े अनुसार, अन्वेशी पिछले महीने में सबसे ज्यादा गूगल की जानी वाली शख्सियत बन गई हैं। एक नया रिकॅार्ड बनाते हुए 25 दिनों में डेस्टकॅाट पर अन्वेशी को 20 मिलियन बार सर्च किया गया है।

मोबाइल फोन पर उन्हें 10 मिलियन बार खोजा गया है। जो कि साल 2019 का अब का बड़ा रिकॅार्ड है। लस्ट स्टोरीज लस्ट स्टोरीज के टीजर से ही समझ आ रहा है कि इस फिल्म में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोडऩे की कोशिश की जा रही है। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में बोल्ड सीन्स देखकर इंटरनेट पर हंगामा मच गया। आलम तो यह रहा कि इस वेब सीरीज में करिश्मा बोल्डनेस की सारी हदें पार करती हुई नजर आयी।

Related Articles

Back to top button