आपको हैरानी होगी यह जानकर कि एक ऐसी एंटी एजिंग ड्रग आने वाली है, जिससे जल्द बूढ़े नहीं होंगे और न ही बीमारियां सताएंगी। इस दवा को लेने के बाद 100 साल के पार भी सेहतमंद रहेंगे…
शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसी एंटी-एजिंग दवा बनाने के लिए मेटफॉर्मिन सबसे अच्छी रहेगी, क्योंकि ये दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मधुमेह की दवा है। ये सेल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाती है।
उनका कहना है कि मधुमेह की दवा मेटफॉर्मिन जानवरों की जिंदगी लंबी कर सकती है। इस दवा का ट्रायल अगले साल इंसानों पर भी किया जा सकेगा। यदि यह परीक्षण सफल रहता है तो इसका अर्थ होगा कि 70 वर्ष आयु का कोई व्यक्ित बायोलॉजिकली उतना स्वस्थ हो सकेगा, जितना कोई 50 वर्ष का व्यक्ित होता है। वैज्ञानिकों का विश्वास है कि लोगों की बढ़ती उम्र को रोक पाना संभव हो सकेगा और 110 व 120 वर्ष की उम्र में भी वह अच्छी सेहत से जी सकेंगे।
पिछले साल के शोध में यह भी पाया गया था कि जब मधुमेह के कुछ मरीजों को यह दवा दी गई तो वे अपने जैसे दूसरे मरीजों से ज्यादा लंब समय तक जिंदा और स्वस्थ रहे जबकि इसके बिना वे आठ साल पहले ही मर जाते।
अगले साल यूएस में मेटफॉर्मिन का यह प्रयोग इंसानों पर शुरू हो जाएगा।