जीवनशैली

गजब ट्रिक्स: सर्द मौसम में भी बरकरार रहेगा चेहरे का नूर

winter-skin-care-563ae28f8b559_lसर्दी के मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सर्दी के मौसम में कुदरती सर्द हवाएं स्किन को रूखा कर देती हैं। अगर कुदरती चीजों का इस्तेमाल करें तो स्किन की चमक काफी हद तक बनी रह सकती है। इस मौसम में मेकअप भी करना है, तो गौर फरमाएं इन ट्रिक्स पर…

घर का बना मॉइश्चराइजर इस्तेमाल में लें। ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर चेहरे, नाक और होठों की मसाज करने से फायदा होता है। इससे ड्राई स्किन नम हो जाती है। यही नहीं, नाक के आस-पास की त्वचा नर्म होकर शाइन करने लगती है। स्किन की हाइजीन मेंटेन करने के लिए हॉट शावर लें। नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। दिन के समय जिंग आक्साइड मॉइश्चराइजर लगाएं, जिसमें एसपीएफ 30 प्रोटेकन हो। रात के लिए विटामिन ए और दिन के लिए

विटामिन सी और ई युक्त क्रीम फायदेमंद होती है।

चेहरे को पूरी तरह स्क्रब करने के बाद इस पर ऑयल बेस्ड डे मॉइश्चराइजर लगाएं। यह एक तरह से ऐसा कवच है, जो चेहरे को जल्दी सूखने नहीं देगा। यह त्वचा को मुलायम रखेगा। ड्राई फेस पैक ना लगाएं। मुल्‍तानी मिट्टी या ऐसे फेस पैक जो स्‍किन को ड्राई बनाते हैं, ऐसे फेस पैक ना लगाएं। इसके बदले क्‍लीजिंग मिल्‍क और ऐसे पैक लगाएं जिनमें तेल मिला हो।

एसएफपी और यूवी प्रोटेक्शन वाली हाई-क्वालिटी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यदि फाउंडेशन लगा रही हैं तो यह मिनरलयुक्त होना चाहिए। लाइट मैट फाउंडेशन या सॉफल या फिर थोड़े शिमर के साथ टिंटेड पाउडर आपकी स्किन को विंटर्स में खिली-खिली दिखाएगा।

यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है तो पिंक कलर के क्रीमी ब्लश की हल्की परत लगाएं। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन गेहुंआ है तो कोरल कलर के ब्लश का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोई और न्यूट्रल रंग भी ले सकती हैं।

Related Articles

Back to top button