टॉप न्यूज़व्यापार

गजब! 500 रुपये से भी कम में स्मार्टफोन, बुधवार को रक्षा मंत्री पर्रिकर करेंगे लॉन्च

103486-smartphone-on-reasonable-rates-500-rupees-manohar-parrikarदस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स इस सप्ताह देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश करेगी। इसकी कीमत 500 रुपये के अंदर होगी। माना जा रहा है कि इस कदम से देश के तेजी से बढ़ते हैंडसेट बाजार में काफी गहमागहमी बढ़ेगी।

रक्षा मंत्री पर्रिकर करेंगे लॉन्च

नोएडा की कंपनी ने कहा कि यह पेशकश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में आखिरी व्यक्ति तक सशक्तिकरण, भारत की वृद्धि की कहानी में बदलाव की सोच पर आधारित है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 17 फरवरी को इस स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ को लॉन्च करेंगे। फिलहाल देश का स्मार्टफोन बाजार करीब 1500 करोड़ रुपये का है। 

घरेलू स्तर पर हैंडसेट बनाने का है इरादा

डाटाविंड ने घोषणा की है कि वह अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ गठजोड़ में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन उतारेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 999 रुपये होगी। हालांकि, अभी यह स्मार्टफोन बाजार में नहीं आया है। पिछले साल स्थापित रिंगिग बेल्स ने कहा है कि वह पहले चरण में हैंडसेट को असेंबल करेगी। बाद में उसका इरादा घरेलू स्तर पर हैंडसेट का विकास करने का है। 

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है कंपनी

हालांकि कंपनी ने विनिर्माण, उत्पाद और मूल्य के बारे में किसी तरह का ब्योरा नहीं दिया। हाल में रिंगिंग बेल्स ने देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने बाजार में दो फीचर फोन भी उतारे हैं।

 

Related Articles

Back to top button