गडकरी ने सोनिया की सोच की तुलना मुंगेरी लाल के हसीन सपने से की। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठकर नेता अक्सर ऐसे ही दावे करते हैं। आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार के अच्छे दिन का नारा ‘शाइनिंग इंडिया’ के जैसा है। 2019 में होने वाले चुनाव का हाल भी शाइनिंग इंडिया के जैसा ही होगा।
सोनिया ने कहा था कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और वह लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी है। उन्हें भरोसा है कि अगले चुनाव में यूपीए की जीत होगी। सोनिया के इस बयान पर गडकरी ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि विपक्ष में बैठकर सभी नेता ऐसी ही बातें करते हैं।
हालही में जिन राज्यों से चुनाव नतीजे आए हैं उन्होंने सोनिया के दावों का समर्थन नहीं किया है। कई ऐसी जगह हैं जहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। जहां कांग्रेस का पहले राज था अब वो वहां भी हार रही है और बीजेपी की जीत हो रही है।
गडकरी ने कहा कि केरल और बंगाल में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो 50 साल में नहीं कर पायी, उसे हमने 4 साल में करके दिखाया है। 2019 में दोबारा हमारी सरकार आएगी।