अजब-गजबपर्यटनफीचर्ड

गढ़वाल: स्वाद और सेहत का खजाना

देवभूमि के तौर पर गढ़वाल इंडो-आर्यन और इंडो-ईरानी सभ्यता का मेल है. यह मेल इसकी संस्कृति से लेकर खान-पान की आदतों तक हर जगह देखने को मिलता है. बात चाहे साक-सब्जी की हो या मांसाहार की, सादा लेकिन पौष्टि‍क खान-पान यहां की जरूरत भी है और पहचान भी. एक नजर गढ़वाल के कुछ खास और प्रचलित पकवान और व्यंजनों पर…    भांग की चटनी:आप अगर गढ़वाल में हैं और चाहे किसी भी तरह का भोजन कर रहे हैं. भांग की चटनी इसे और स्वादिष्ट बनाती है. इसका खट्टा-नमकीन-तीखा फ्लेवर सभी तरह के परांठे और मंडवे की रोटी के साथ जबरदस्त स्वाद देता है. 

गहत के परांठे:सुबह के नाश्ते के लिए गहत की दाल के परांठे गढ़वाल में ऑल टाइम फेवरेट हैं. तासीर से गर्म गहत पहाड़ी मौसम के लिहाज से भी लाभदायक है. भांग की चटनी के साथ इसका स्वाद और निखर जाता है. लोग गहत की दाल को भूनकर भी खाना पसंद करते हैं. परांठे बनाने के लिए इसे पीसकर स्टफ करते हैं. आमतौर पर इसके लिए मंडवे के आटे का इस्तेमाल होता है.

जखिया में भुने हुए चावल:गढ़वाल में लोग रोटी के मुकाबले चावल को कहीं ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. खासकर जखिया में भुने हुए चावल यहां आम दिन के साथ ही त्योहारों में खूब पसंद किए जाते हैं. सरसों की ही तरह दिखने वाला यह एक तरह का बीज है. चावल बनाने के बाद इसे जखिया के साथ भूना जाता है. यह चावल को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही कुरकुरा बना देता है.

आलू का झोल:हालांकि यह गढ़वाल की स्पेशएलिटी है, लेकिन इसे देशभर में कहीं भी आसानी से बनाया जा सकता है. मुख्य रूप से इसमें आलू और टमाटर का इस्तेमला होता है और सब्जी पकाने के क्रम में गाढ़ी कढ़ी रखी जाती है. जबकि इसे बनाने के क्रम में आलू को उबालकर मैश कर दिया जाता है. साथ ही टमाटर को भी बारीक काटकर डाला जाता है. काफली:इसे कुमाऊं में काप या कापा भी बोला जाता है. पालक से बनने वाला यह व्यंजन यूं तो साग की तरह बनता है, लेकिन इसमें पालक के पत्तों को पूरी तरह मैश न करके सामान्य ही रखा जाता है. इसके लिए पत्ते को अच्छी तरह धोकर बस तब तक उबाला जाता है, जब तक कि पूरी तरह पक न जाए. सर्दी के मौसम में यह गढ़वाल का एक पारंपरकि और लोकप्रिय व्यंजन है.

 फाणु का साग:इसमें गहत की दाल को पीसकर गाढ़ा पकाया जाता है. इसके पानी का खास ख्याल रखा जाता है. यह जितनी गाढ़ी बने उतना बेहतर. जब पीसी हुई गहत अच्छे से गाढ़ी हो जाए तब उसमें बारीक टमाटर, प्याज, अदरक, लहसन आदि डालकर इसे अच्छी तरह पकाया जाता है. बाड़ी:इसे बनाने के लिए मंडवे के आटे में नमक, लाच मिर्च पाउडर मिलकार हलवे की तरह गाढ़ा पकाया जाता है.
गढ़वाल में अधिकतार पकवान और व्यंजन बनाने के लिए लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल होता है. बाड़ी बनाने के लिए खास तौर पर इसी कढ़ाई का प्रयोग किया जाता है. चैसो:इसमें उड़द और भट्ट की दाल को पीसकर गाढ़ा पकाया जाता है. इसके स्वाद में इजाफे के लिए बारीक टमाटर, प्याज, अदरक का पेस्ट बनाकर खूब पकाया जाता है. यह दिन के खाने के तौर पर खूब पसंद किया जाता है.  
अरसा:शादी-ब्याह के मौसम में इसे खास तौर पर बनाया जाता है. इसके लिए चावल को पीसकर आटे की शक्ल दी जाती है. फिर गुड़ को पिघलाकर इसमें मिलाया जाता है और बिस्किट के आकार में तेल या घी में फ्राई किया जाता है. गढ़वाल का यह एक पारंपरिक मीठा पकवान है. 

सिंगौड़ी:इसके लिए दूध को जलाकर मावा बनाया जाता है. फिर इसे पान के पत्ते में सजाकर परोसा जाता है. यह श्रीनगर-गढ़वाल में खूब प्रचलित है.

 काछमौली:सर्द मौसम के कारण गढ़वाल में नॉनवेज को खूब पसंद किया जाता है. मटन से बनने वाला काछमौली खूब तीखा और मसालेदार होता है. इसके लिए मटन को पहले खूब भुना जाता है. आम तौर पर दुकानों में पहले से ही भुना मटन मिलता है. इसमें ग्रेवी को कम रखा जाता है.

Related Articles

Back to top button