जीवनशैली

गणतंत्र दिवस पर इस तरह तिरंगे रंग में रंगकर महशूस करें कुछ खास

Republic Day Look: आज भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास दिन हर देशवासी के दिल में देश प्रेम की भावना देखने को बनती है. लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. कुछ महिलाएं जहां तिरंगी चूड़ियां पहनकर देश के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं तिरंगे रंग के कपड़े पहनती हैं. हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप गणतंत्र दिवस पर खास दिख सकेंगी, आइए जानें कैसे…

गणतंत्र दिवस पर इस तरह तिरंगे रंग में रंगकर महशूस करें कुछ खास1. ऐसे पहने कपड़े- कई बार कुछ महिलाएं तिरंगे के तीन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती हैं. लेकिन इस बार आप अपनी लुक को सिंपल और क्लासी रखकर भी अपने कपड़ों के जरिए अपनी देशभक्ति की भावना को दर्शा सकती हैं. इसके लिए आप सफेद रंग की अनारकली को सफेद रंग के प्लाजों के साथ पहनें. ये इंडियन ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है. इस ड्रेस पर आप तिरंगा दुपट्टा पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं.

2. चूड़ियां- चूड़ियों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है. इस गणतंत्र दिवस आप कपड़ों के साथ तिंरगा रंग की डिजाइनर चूड़ियां पहनकर अपने देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शा सकती हैं.

3. नेल आर्ट– महिलाओं के बीच इन दिनों नेल आर्ट काफी पॉपुलर है. नेल आर्ट कराने के लिए गणतंत्र दिवस से बेस्ट दिन हो ही नहीं सकता है. इस बार आप अपने नाखूनों पर गणतंत्र दिवस की थीम पर बेस्ड नेल आर्ट से आपने नाखूनों का सजा सकती हैं.

4. टाई-डाई टी शर्ट्स- आजकल टाई-डाई टी शर्ट्स काफी ट्रेंड में हैं. ये आपको एक शानदार कूल लुक देती हैं. ट्रेंड को ध्यान में रखकर गणतंत्र दिवस के रंग में रंगना चाहते हैं तो तिरंगा रंग में रंगी टाई-डाई टी शर्ट्स पहन सकती हैं. खास बात ये है कि इन टी-शर्ट्स को महिलाएं और पुरुष दोनों पहन सकते हैं.

5. प्रिंटेड टी-शर्ट्स- आजकल ऑनलाइन कई प्रिंटेड टी-शर्ट्स मिल रही हैं. साथ ही अब आप अपनी पसंद अनुसार भी टी-शर्ट्स प्रिंट करवा सकते हैं. इस गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए महिलाएं और पुरुष सफेद टी-शर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा झंडा या देशभक्ति का कोई मैसेज प्रिंट करवा कर पहन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button