अन्तर्राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनना ‘अत्यंत सम्मान’ की बात: वाइट हाउस

white houseवाशिंगटन: वाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनना और भारत के राष्ट्रीय दिवस समारोह को प्रत्यक्ष देखना ‘अत्यंत सम्मान’ की बात है। वाइट हाउस ने कहा कि इस दौरे को लेकर राष्ट्रपति बेहद उत्साहित हैं। गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किया जाना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है। वह भारत यात्रा के दौरान वहां के गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े आयोजनों को प्रत्यक्ष देखने के आकांक्षी हैं। वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘इस महत्वपूर्ण दिवस पर होने वाली परेड और इसके उपलक्ष्य में आयोजित अन्य कार्यक्रमों के बारे में हमें कई रोचक जानकारियां मिली हैं।’ ओबामा ने आज तक किसी भी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोहों में हिस्सा नहीं लिया।

अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के लिए वह रविवार को सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे। भारत प्रवास के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और कारोबार जगत के प्रभावशाली लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह ताज महल भी देखने जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में राजनेताओं के साथ होने वाली कई गंभीर बैठकों को लेकर और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को लेकर आशान्वित हैं।’

Related Articles

Back to top button