गणतंत्र दिवस पर रांची में पहली बार होगा एयर शो
रांची . झारखंड प्रदेश में इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में दस मिनट के एयर शो का आयोजन किया जाएगा.
यह एयर शो ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा. सीएस राजीव गौवा ने बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा बैठक की और यह निर्देश दिया. इस बैठक में द छोटा नागपुर और संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त भी मौजूद रहे.
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रायोजक के तौर पर निजी संस्थानों को भी झांकियों के निर्माण में शामिल किया जाए. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ झांकियों और उनकी संख्या को सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कार्यक्रम को समय पर संपन्न कराया जा सके.
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभात फेरी का आयोजन, शहर के प्रमुख प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई, विशिष्ट अतिथियों/अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल, शौचालय एवं यातायात के साथ पार्किंग की जगह को ससमय चिन्हित किया जाना चाहिए.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीआरपीएफ, एनसीसी व अन्य बटालियन के बैंड के साथ परेड में दो महिला बटालियन के बैंड को भी शामिल किया जाएगा.