व्यापार
गणतंत्र दिवस पर स्पाइस जेट का तोहफा, कम पैसे में भरें उड़ान


नई दिल्ली। स्पाइसजेट के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। घरेलू उड़ानों में शुरुआती किराया 826 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ग्राहकों को 3,026 रुपये अदा करने होंगे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। इस राशि में कर आदि को शामिल नहीं किया गया हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह छूट पेशकश स्पाइसजेट की चुनिंदा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर उपलब्ध होगी।
इन बेहद सस्ती दरों पर मिलने वाली टिकटों को “फर्स्ट कम, फर्स्ट गेट” के आधार पर खरीदा जा सकेगा। तीन दिन की इस पेशकश के तहत 27 जनवरी की मध्यरात्रि तक बुकिंग खुली रहेगी और इस दौरान एक फरवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिये टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।