जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस नजदीक है और ऐसे में सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास बढ़ने की आशंका है। बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक ने कहा, हमारे पास कुछ ऐसी जानकारी है कि सीमा के उस पार बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं जो घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। सीमा पर गतिविधियों में जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की संलिप्तता के बारे में उन्होंने कहा, हाफिज सईद एक कारक हो सकता है। परंतु निश्चित तौर पर वे मौजूद हैं और घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। पाठक ने शहीद जवान देवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, 31 दिसंबर से हमने घुसपैठ के तीन से चार प्रयासों को नाकाम किया है। हम सतर्क हैं और जरूरत के हिसाब से काम कर रहे हैं। एजेंसी