देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ से लेकर पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर है। गणतंत्र दिवस के खास मौके को और भी खास बनाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया।
दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी इस संक्षिप्त समारोह में उपस्थित रहे और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और बधाइयां दी।
गणतंत्र दिवस और ईद के मौकों पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाई और मुबारकबाद का यह सिलसिला काफी पुराना है। भारत-पाक की सेना के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बंटवारे के बाद से ही यह परंपरा चली आ रही है। दोनों देशों की तल्खियों के बावजूद सेना पर्व त्यौहार के मौके पर एक-दूसरे को मिठाइयां और मुबारकबाद देते रहे हैं।
गणतंत्र दिवस और ईद के मौकों पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाई और मुबारकबाद का यह सिलसिला काफी पुराना है। भारत-पाक की सेना के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बंटवारे के बाद से ही यह परंपरा चली आ रही है। दोनों देशों की तल्खियों के बावजूद सेना पर्व त्यौहार के मौके पर एक-दूसरे को मिठाइयां और मुबारकबाद देते रहे हैं।