गणेश चतुर्थी की पूजा में कई जगह सजाए गए हैं भव्य पंडाल
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
मुरादाबाद. आज गणेश चतुर्थी है। शहर में जगह-जगह गणपति की पूजा-अर्चना की जा रही है। गणपति की पूजा-अर्चना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भक्तों ने भगवान गणेश को आकर्षक रूप में सजाया है। कई जगह भव्य पंडाल सजाए गए हैं। इसके अलावो लोगों ने घरों में भी मूर्ति स्थापना की है। बुधवार शाम बाजारों में लोग पूजा-सामग्री खरीदने में व्यस्त रहे।वहीं, मुरादाबाद पारकर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने फलों और बच्चों के खाने-पीने की चीजों से गवान गणेश की मूर्तियां बनाई है। कई आकर्षक पेटिंग्स भी बनाई है। केले के पत्ते, मैगी, सोया, चिप्स, रस्सी, फूल-पत्ती आदि चीजों से से विभन्न रूपों में भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई गई है। कई पोस्टर बनाए हैं।कुछ स्टूडेंट्स भी गणेश के रूप में सजे। स्टूडेंट्स ने कड़ी मेहनत से इन्हें तैयार किया है।स्टूडेंट्स ने कुछ बड़ी मूर्तियों को चंदौसी में लगने वाले गणेश चतुर्थी पर मेले में भेजा है। स्टूडेंस का कहना है कि मूर्तियां बनाने में टीचर्स ने उनकी पूरी मदद की। स्टूडेंट्स के मुताबिक वह पिछले तीन साल से गणेश चतुर्थी पर मूर्ति बनाते आ रहे हैं।