टॉप न्यूज़

गणपति बप्पा के जयघोष से गूंजा मुम्बई

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

ganpatiमुम्बई।  मुम्बई में गणेश उत्सव में  पंडालो में गणपति बाप्पा विराजमान हो चुके है । गणेश चतुर्थी को देखते हुए मुम्बई पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. दस दिन तक ज़ोरो शोरो से मनाये जाने वाले इस त्यौहार के दौरान कोई भी अनहोनी घटना न हो इसलिए मुम्बई पुलिस ने अपनी तरफ तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सुरक्षा के मद्दे नज़र पंडालो को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। बडाला के गणपति के आभूषण में 70 किलो सोना 470 किलो चांदी से बने  हैं । आभूषणों और पंडाल में आनेवाले हर भक्त का बीमा भी है.यह बीमा 240 करोड़ रुपयों का है ।मुम्बई के मशहूर गणपति अँधेरी के राजा की तैयारी पूरी हो चुकी है। अँधेरी के राजा का इस साल स्वर्ण महोत्सव है इस कारण मंडल ने गुजरात के अम्बाजी धाम मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनायीं है। अँधेरी के राजा के लिए दुनिया का सबसे बड़ा लड्डू भी प्रसाद के रूप में बनाया जा रहा है ।अँधेरी के राजा के दर्शन के लिए इस साल भी फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा पर इस साल भी सभी भक्तो के लिए मंडल ने ड्रेस कोड की सख्ती की है। जहा घुटनो के ऊपर और स्लीवलेस कपड़ो के पहनावे पर पाबन्दी है। अँधेरी के राजा के लिए गुजरात का भव्य अम्बाजी धाम मंदिर मुम्बई में बनाया गया है । 12 हजार स्केअर फ़ीट में विशाल मंदिर की प्रतिकृति 40 टन मेटल और फायबर से बनायीं गयी है।मंदिर में खूबसूरत नक्कासी की है । राजस्तानी और जैन शैली का इस्तेमाल किया गया है।इस वर्ष अँधेरी के राजा का 50 वा साल है । स्वर्ण महोत्सव वर्ष पर बाप्पा के लिए हजारो किलो से दुनिया का सबसे बड़ा लड्डू प्रसाद में बनाया जा रहा है।मशहूर शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम इसे बना रही है। बाप्पा के लिए सव्वा करोड़ का खास मुकुट बनाया गया है । करीबन 7 करोड़ का बीमा  किया गया है। मुम्बई के उपनगर अँधेरी के राजा मन्नते पूरी करते है इसलिए यहाँ बड़े से छोटे फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा होता है इस बार भी बड़ी तादाद में फ़िल्मी सितारे मत्था टेकने आएंगे।वी कैमेरा लगाये है।

Related Articles

Back to top button