गणेश चतुर्थी के लिए पहने ये साड़ियां
गणेश चतुर्थी पर औरतो की यह समस्या होती है की आखिर वो कैसी साड़ियां पहने की उनके ऊपर जचे और वह बहुत ही सुन्दर लगे। तो आइए हम आपकी ये समस्या दूर कर देते है।
1. ड्यूल टोन साड़ी: पूजा के लिये ब्राइट शेड अच्छे रहेंगे। साड़ी के साथ एक कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज चुनें। आप पिंक ब्लाउज और पीली साड़ी भी पहन सकती हैं।
2. बनारसी टच: बनारसी साड़ी काफी रॉयल लगती है। आप लाल रंग की साडी चुन सकती हैं और उसे गोलडन या रेड ब्लाउज के साथ मैच कर के पहन सकती हैं।
3. शीर साड़ी: आप पूजा के समय ग्लासी भी लग सकती हैं अगर आप नेट की साड़ी पहने तो। इसके साथ अगर बालों में गजरा लगाएं और भारी नेकलेस पहने तो आप काफी अच्छी लगेंगी।
4. सॉलिड रेड साड़ी: हिंदुओं में लाल रंग का काफी महत्व है। ऐसे में आप गणेश पूजा के समय कॉटन की रेड साडी पहनिये। इसके साथ हाथों में कड़े पहनना ना भूलें।
5. ब्राइड शेड वाली साड़ी: अगर आपके पास हरे रंग की साड़ी है तो आप उसे मिरर इंब्रॉयड्री वाली साड़ी के साथ मैच कर के पहन सकती हैं