ज्ञान भंडार

गन्ना फसल में आग, बुझाने में लगा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, चालक गंभीर

22 nov jbp 08_22_11_2015नरसिंहपुर। मुख्यालय से करीब 20 किमी आमगांवबड़ा के परासिया हार में रविवार की दोपहर गन्ना के एक खेत में लगी आग से आसपास के किसानों की फसल जलकर राख हो गई। करीब 50 एकड़ के रकबे में लगी आग को बुझाने किसानों की सूचना पर दमकलें पहुंच गईं हैं। वहीं आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर से जा रहा एक कृषक ट्रैक्टर सहित खेत पर स्थित कुंए में जा गिरा जिसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेजा गया है।

घटना में मिली जानकारी अनुसार आमगांवबड़ा से लगे परासिया हार में त्रिलोक सिंह राजपूत, संजय सिंह, सुंदर मालवीय, प्रदीप सिसोदिया एवं लालजी चौधरी की गन्ना फसल में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते फसल साफ होने लगी। घटना की खबर लगने के बाद मौके पर किसानों की भीड़ जमा हो गई वहीं करेली नगर पालिका को सूचना देकर दमकल बुलाई गई।

इसी दौरान आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर से कार्य कर रहा कृषक ताराचंद पटैल खेत पर स्थित कुंए में ट्रैक्टर सहित जा गिरा। जिसे सिर में गहरी चोट आई है। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कृषक को कुंए से निकाला और अस्पताल भेजा जहां से उसे नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर अभी भी दमकल आग बुझाने के लिए कार्य करने में लगीं हैं। किसानों का कहना है कि फसल में आग विद्युत शार्ट सर्किट होने से लगी है।

 
 

Related Articles

Back to top button