जीवनशैली

गप्पें मरने के होते हैं ये 5 बड़े फायदे, इसलिए जब भी मौका मिले शुरू हो जाएँ

गॉसिप करना हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, गॉसिप करने से हम अधिक स्वस्थ, प्रसन्न रह सकते हैं और अपने आप को ताजगी भरा महसूस करते हैं। गॉसिप करने से हमें दूसरों से लगाव महसूस होने लगता है और भरोसेमंद आदमी को चुनने में आसानी होती है। जब भी मौका मिले गप्पे मारना शुरू कर दें, होते है ये 5 फायदे

गप्पें मरने के होते हैं ये 5 बड़े फायदे, इसलिए जब भी मौका मिले शुरू हो जाएँ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रॉबिन डनबर के अनुसार, गॉसिप हमें जिंदा रखने के लिए सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण है। गॉसिप करना, लोगों से हंसी मजाक के साथ बातचीत करना है। यह हमें अपने सामाजिक जीवन में घट रही अनेक प्रक्रियाओं की जानकारी भी देता है।

यरुशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के इतिहास के प्रोफेसर युवाल नोआ हरारी के अनुसार, इंसान को भाषा मिलने के बाद उसने अपने इस गुण को धीरे- धीरे विकसित किया तो वह लगातार एक घंटे तक गॉसिप करने लायक बना।

 

Related Articles

Back to top button