टॉप न्यूज़फीचर्ड
गया: अरेस्ट वारंट के बाद जेडीयू एमएलसी मनोरमा फरार, घर सील


बेटे रॉकी की गिरफ्तारी के बाद से ही मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे थे. एमएलसी मनोरमा के बेटे रॉकी पर पिछले शनिवार को गया में रोड रेज की घटना में एक कारोबारी के बेटे की सड़क पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.इस मामले में उनके बाहुबली पति बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया था साथ ही बेटे को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
जेडीयू ने मंगलवार की देर शाम मनोरमा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. जानकारी के मुताबिक मनोरमा पर गैरकानूनी तरीके से शराब रखने का केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने सोमवार रात उनके घर पर छापा मारा था. इस दौरान उनके घर से महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गईं थीं.