गरबा खेल रहे थे लोग तभी अचानक आ गया मगरमच्छ और फिर जो हुआ, जानकर होश उड़ जायेंगे
![वड़ोदरा से 17 किमी दूर पिपरिया गांव में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गरबा पंडाल में एक 7 फुट लंबा मगरमच्छ घुस आया. सोमवार रात 2 बजे पिपरिया गांव में लोग गरबा खेल रहे थे. तभी गांव के पास स्थित पिपरिया तालाब से एक मगरमच्छ गरबा पंडाल के पास आ पहुंचा. रहे थे लोग तभी अचानक आ गया मगरमच्छ और फिर... पहले तो डीजे की आवाज और गरबा खेलने में मशगूल लोगों को मगरमच्छ आने की भनक नहीं लगी, लेकिन अचानक जैसे ही लोगों को पता लगा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को मगरमच्छ घुसने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे रात करीब तीन बजे पकड़ लिया गया. इस बारे में फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट रेस्क्यू टीम के मेंबर जिग्नेश परमार ने बताया कि पिपरिया तालाब से एक मगरमच्छ गांव में घुस आया. सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मगरमच्छ गरबा पंडाल से कुछ ही दूरी पर बैठा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद हम उसे पकड़ने में कामयाब हुए. मगरमच्छ को वडोदरा नर्सरी में छोड़ा गया है.](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/crocodile-01_101718110912.jpg)
वड़ोदरा से 17 किमी दूर पिपरिया गांव में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गरबा पंडाल में एक 7 फुट लंबा मगरमच्छ घुस आया.
सोमवार रात 2 बजे पिपरिया गांव में लोग गरबा खेल रहे थे. तभी गांव के पास स्थित पिपरिया तालाब से एक मगरमच्छ गरबा पंडाल के पास आ पहुंचा. रहे थे लोग तभी अचानक आ गया मगरमच्छ और फिर…
पहले तो डीजे की आवाज और गरबा खेलने में मशगूल लोगों को मगरमच्छ आने की भनक नहीं लगी, लेकिन अचानक जैसे ही लोगों को पता लगा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को मगरमच्छ घुसने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे रात करीब तीन बजे पकड़ लिया गया.
इस बारे में फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट रेस्क्यू टीम के मेंबर जिग्नेश परमार ने बताया कि पिपरिया तालाब से एक मगरमच्छ गांव में घुस आया. सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मगरमच्छ गरबा पंडाल से कुछ ही दूरी पर बैठा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद हम उसे पकड़ने में कामयाब हुए. मगरमच्छ को वडोदरा नर्सरी में छोड़ा गया है.