नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की हाल की बैठक में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रचार पाने के बजाय देश के गरीब लोगों के हितों की रक्षा के लिये कड़ा रुख अपनाने का विकल्प चुना। प्रधानमंत्री ने यहां भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि डब्ल्यूटीओ के बारे में भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया। हम अपने किसानों के पक्ष को चुनें या फिर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में अच्छा प्रचार पाने के लिये काम करें हमने किसानों का हित चुना। हमने देश के गरीब लोगों के हित का विकल्प चुना। भारत ने पिछले महीने जिनेवा में डब्ल्यूटीओ की बैठक में अपनी खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया जिससे बातचीत असफल हो गई। भारत ने डब्ल्यूटीओ की व्यापार सरलीकरण समझौते (टीएफए) की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। इस समझौते के बाद कषि उत्पादों के आयात पर सीमा शुल्क प्रक्रिया आसान होगी जिसका लाभ विकसित देशों को मिलेगा।