उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

गरीबों की LPG सब्सिडी क्यों बंद कर रहे हो, LPGसिलेंडर वाले भी अमीर हैं- अखिलेश यादव

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि पेट्रोल पर टैक्स ग़रीबों के लिए है, तो गरीबों की LPG सब्सिडी ख़त्म क्यों कर रहे हैं। क्या टू-व्हीलरवालों की तरह सब LPGसिलेंडर वाले भी अमीर हैं? गरीबों की LPG सब्सिडी क्यों बंद कर रहे हो, LPGसिलेंडर वाले भी अमीर हैं- अखिलेश यादव

क्या आपके बैंक खाते में आ रही है LPG सब्सिडी

 

एलपीजी सब्सिडी को लेकर मोदी सरकार जो रवैया अपना रही है, वह बेहद हैरान कर देने वाला है। बिना जीरो दबाए आपकी सब्सिडी बैंक में आनी बंद हो जा रही है। फर्क इंडिया के प्रतिनिधि ने जब इसके बारे में लखनऊ में अलीगंज के कुछ एलपीजी उपभोक्ताओं से जानकारी ली,तो उनका कहना था कि आधार अपडेट होने के बाद भी पिछले छह महीने से एलपीजी की सब्सिडी नहीं आ रही है।

LPG कैसे पहुंचेगी घर-घर

 

पीएम मोदी ने हाल ही में उज्ज्वला योजना के तहत घर घर एलपीजी पहुंचाने की बात कही थी। कुछ गैस सिलेंडर भी बांटे गए थे, लेकिन अब हालात ये है कि ये सिलेंडर खाली पड़े हैं। घर में फिर पहले की तरह ही चूल्हे पर खाना बन रहा है।

Related Articles

Back to top button