लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज का निरीक्षण किया, उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक को सख्त निर्देश दिये। प्रो0 मिश्र ने कहा कि चिकित्सक मरीजों का भलीभांति उपचार करें, बजट की कोई कमी नहीं है। गरीब जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जायेगा। प्रो0 मिश्र ने बताया कि टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज का नाम बदलकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कर दिया गया है। अब अस्पताल में सभी रोगों से संबंधित चिकित्सा सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि मरीजों को आपात कालीन सेवायें 24 घण्टे उपलब्ध करायी जायं। आपात कालीन सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0एन0एस0 यादव भी उपस्थित थे।