स्वास्थ्य

गर्भावस्था की शुरुआत में जीका होने से शिशु में माइक्रोसेफैली का खतरा

pregnancy_650x400_81453122815गर्भधारण की शुरुआती अवस्था में जीका वायरस से संक्रमित महिलाओं के बच्चों को माइक्रोसेफैली होने की आशंका ज्यादा रहती है। इस बीमारी में बच्चों के सिर असामान्य रूप से छोटे हो जाते हैं।

जीका वायरस से संक्रमित

रोग नियंत्रण व रोकथाम (सीडीसी) रुग्णता एवं मृत्यु दर के संबंध में अमेरिकी केंद्र द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया में 31 जनवरी से लेकर नवंबर मध्य तक सबसे ज्यादा 476 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल (2015) के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

इन मामलों में 432 बच्चे जीवित पैदा हुए, जबकि 44 बच्चों की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई।

हालांकि, अमेरिकी सीडीसी ने पूरे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एहतियात बरतने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।

 

Related Articles

Back to top button