गर्मी के इस मौसम में पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए अपनाये ये नुस्खे
आजकल सूर्य देव अपनी प्रचंड गर्मी दिखा रहे जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे है। और इस मौसम में लोग पसीने की वजह से काफी शर्मिंदगी महसूस करते है। वैसे तो बॉडी ओडर की समस्या को दूर करने के लिए नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल ज्यादा कारगर होता है। साथ ही ये डिओडरेंट्स के मुकाबले हेल्दी भी होते हैं। इनसे जलन, खुजली और ब्लैकनेस होने किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती। तो आइए जानते हैं इन नेचुरल चीज़ों के बारे में।
# ज्यादातर घरों में विनेगर मौजूद होता है। जो पसीने की बदबू को दूर करने में बहुत ही कारगर होता है। ये स्किन के pH लेवल को कम कर स्किन में बैक्टीरिया की ब्रीडिंग क्षमता को कम करता है। कॉटन बॉल से मदद से इसे अपने आर्मपिट पर लगाएं और हल्का सूखने दें।
# एक चम्मच बेकिंग सोडा को ताजे नींबू के रस में मिलाएं और इसे बदबू वाली जगह पर लगाएं। ये बॉडी से पसीने को कम करके कई घंटों तक बदबू को दूर रखता है।
# ताजा नींबू काटकर उससे आर्मपिट पर हल्के हाथों से मसाज करें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो नहा लें। 2 से 3 हफ्तों के रोजाना इस्तेमाल से ही आपको रिजल्ट नज़र आने लगेगा।