अन्तर्राष्ट्रीय
गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किया पानी में योग!
वुहानः मध्य, पूर्वी और उत्तरी चीन में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। यहां कुछ क्षेत्रों में तापमान बढ़कर लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है। गर्मी से बचने के लिए हजारों की संख्या में लोग मध्य चीन के वुहान में एक वाटर पार्क में ठंडे पानी में योग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को देखने और इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं। वुहान भयानक गर्मी के लिए जाना जाता है। वुहान की स्थानीय निवासी झांग यालिंग ने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर योग करती हूं लेकिन मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं पानी में योग कर सकती हूं। यह एक नया अनुभव है और ठंडे पानी में इसे करना काफी रोचक है।’’ सुनने में आया है कि वाटर पार्क की ओर से जल्द ही जल में चुंबन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ताकि गर्मी में लोग अधिक लुत्फ उठा सकें।