ज्ञान भंडार
गर्मी से बेहाल हुए बंदर को कोल्ड ड्रिंक का सहारा
श्री अमरनाथ गुफा के बेस कैंप पहलगाम तक तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी में आगामी 3-4 मई को कुछ राहत मिल सकती है। इस बीच कारगिल न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा।
जम्मू में चिल्लाती धूप ने बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इंसानों के साथ जीव जंतु भी बेहाल हैं। आगामी दिनों में दिन का पारा चालीस के ऊपर जाने की आशंका है। पारे के चालीस के करीब पहुंच जाने से गर्म हवाओं ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।
इस गर्मी में बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में भी यही हाल है। यहां शनिवार को दिन का पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।