उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

गलती से भी सच नहीं बोलतीं स्मृति ईरानी: जयराम

 

The Minister of State for Environment and Forests (Independent Charge), Shri Jairam Ramesh addressing at the 71st Convocation of Tata Institute of Social Science, in Mumbai on May 11, 2011.

लखनऊ:  रमेश ने  कहा ‘‘स्मृति ईरानी तो गलती से भी सच नहीं बोलतीं वह राहुल जी पर जो आरोप लगा रही हैं, वे बिल्कुल बेबुनियाद हैं। वह जिस जमीन को हड़पे जाने की बात कर रही हैं वह उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप नीलाम की गर्ई थी और वह सबसे उंची बोली लगाने वाले को दे दी गई थी।’’ उन्होंने कहा ‘‘स्मृति ईरानी तो उनमें से हैं जो सिर्फ छह दिन के लिए गेल यूनीवर्सिटी गर्ई थीं और ट्विटर पर जानकारी दी कि उस विश्वविद्यालय ने उन्हें डिग्री दे दी है।’’ मालूम हो कि गत 23 अगस्त को अमेठी के दौरे पर आई केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक रैली में राहुल गांधी पर सम्राट बाईसिकिल इण्डस्ट्री के लिये ली गई जमीन को सस्ते दाम में राजीव गांधी ट्रस्ट के नाम लेकर हड़पने का आरोप लगाया था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए रमेश ने कहा कि वह ‘एक्शन गवर्नमेंट’ नहीं बल्कि ‘ऑक्शन गवर्नमेंट’ है, जिसने ना सिर्फ कोयला और खनिज, बल्कि प्रधानमंत्री का कोट भी नीलाम कर दिया है। उन्होंने कहा ‘‘यहां तक कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा भी नीलामी के अंदाज में की।’’

Related Articles

Back to top button