उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीति

गलत काम करने वाले पर कार्रवाई होगी भले ही वह परिवार का हो: शिवपाल

shivpal-yadav_1474145462गलत काम करने वालों पर कार्रवाई होगी भले ही वह परिवार का व्यक्ति हो। अवैध कब्जा करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी। ये बात कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने लखनऊ में स्वस्थ नदियां पारिस्थितिक लाभ एवं खुशहाली विषय पर आयोजित एक गोष्ठी के दौरान कहीं।
 
उन्होंने कहा, पार्टी का अनुशासन बड़ा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी।

बता दें क‌ि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनते ही शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव के सगे भांजे व विधान परिषद सदस्य अरव‌िंद प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अरव‌िंद को निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, नेताजी के आदेश पर उन्होंने ऐसा किया। गौरतलब है कि अरविंद पर जमीन कब्जाने से लेकर गुंडागर्दी करने तक के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि अरविंद ने सपा सुप्रीमो मुलायम स‌िंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी ‌की थी

गोष्ठी के दौरान शिवपाल ने कहा, आईएएस पूरा दिमाग फाइल रोकने में लगाते हैं। उन्होंने इंजीनियर्स से कहा, ‌बुद्धी लगा लो, मेहनत कर लो अभी भी माफ किया जा सकता है लेकिन बजट पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button