अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंगव्यापार

गले पर छूरा रखकर बात करना चाह रहा है अमेरिका

बीजिंग : चीन ने मंगलवार को कहा कि उसके लिए अमेरिका से ऐसे हालत में व्यापार पर बातचीत करना असंभव है जबकि वह उसके खिलाफ ऊंचे शुल्क लगाए जा रहा है। चीन ने अमेरिका की इस तरह की व्यापार कार्रवाई की तुलना ‘दूसरे के गले पर छुरी रखने’ से की है। चीन का यह बयान अमेरिका में आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी माल पर 10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है। चीन के वाणिज्य उपमंत्री वांग शोउवेन ने कहा, अमेरिका ने इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाकर दूसरे के गले पर छुरी रख दी है। ऐसे हालात में बातचीत कैसे हो सकती है। अमेरिका ने पहले से ही 60 अरब डॉलर के चीन विनिर्मित सामानों पर 25 प्रतिशत तक का ऊंचा शुल्क लगा रखा है। उसने धमकी दी है कि वह चीन से होने वाले पूरे आयात पर ऊंचा शुल्क लगा सकता है। अमेरिका ने ताजा घोषणा में आगाह किया है कि 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत का शुल्क साल के अंत तक 25 प्रतिशत तक किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button