राष्ट्रीय
गांगुली का पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा

कोलकाता (एजेंसी)। सेवानिवृत्त पूर्व न्यायाधीश ए.के. गांगुली ने पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन पर कानून की एक प्रशिक्षु युवती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गांगुली ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल एम.के. नारायणन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पिछले कई दिनों से उन पर इस्तीफा को लेकर चौतरफा दबाव था। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा विपक्षी दलों ने भी गांगुली के इस्तीफे की मांग करती रही है।