दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बाड़मेर (राजस्थान): वायु सेना अधिकारियों की एक टीम राजस्थान के बाड़मेर जिले के उस स्थान पर पहुंची है जहां ग्रामीणों ने लड़ाकू विमानों से ‘कोई पदार्थ’ गिराए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया है कि नीचे उड़ान भर रहे विमानों से कुछ ऐसा पदार्थ गिरा जिससे गुगड़ी गांव के घरों में दरारें पड़ गईं।
इस बीच, वायु सेना की ओर से सुबह एक बयान जारी कर बताया गया है कि गुमनाम से गुब्बारे के आकार वाली वस्तु को एयरफोर्स के रडार ने पकड़ा है। एयरफोर्स के फाइटर प्लेन ने इसका पता लगाया और इसे नीचे उतारा। स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच करने के लिए इलाके में पहुंच गई है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, विमानों से तेज धमाके की आवाज के साथ आए धूल के तूफान ने सब कुछ ढंक लिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।