गाजा में भारी बमबारी जारी 1०० मरे
येरुसलम। इजरायल के लड़ाकू विमानों और नौसेना ने शुक्रवार को गाजा पट्टी पर भयानक बमबारी की। गाजा पट्टी से रॉकेट हमले रोकने के लिए इजरायल द्वारा इस सप्ताह शुरू किए गए आपरेशन प्रिवेंटिव एज से फिलिस्तीन में मरने वाले लोगों की संख्या 1०० तक पहुंच गई है। गाजा में चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि बीते मंगलवार शुरू हुई आक्रामक कार्रवाई में फिलिस्तीन में 1०० लोग मारे गए जबकि लगभग 7०० लोग घायल हुए हैं। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की रपट के मुताबिक शुक्रवार को एक घर समेत 5० जगहों पर हमले हुए जिसमें एक नवजात और एक सात साल के लड़के समेत आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे खतरनाक हमला दक्षिण गाजा के राफाह स्थित एक घर पर हुआ जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए। मानवीय संगठनों ने कहा है कि गाजा में 3०० घर ध्वस्त हो गए हैं जबकि कई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे 2 ००० से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं। इजरायल सुरक्षा बल (आईडीएफ) की एक महिला प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एफे से कहा कि रॉकेट इजरायल-लेबनान सीमा पर स्थित मेतुल्लाह शहर के समीप गिरा और यह इजरायल की कार्रवाई का बदला था। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने हिंसा की निंदा की है और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का अनुरोध किया। पिछले सप्ताह येरुसलम में एक फिलिस्तीनी किशोर का अपहरण और जलाकर हत्या के बाद तीन इजरायली छात्रों की हत्या प्रतिक्रिया स्वरूप कर दी गई थी। इस घटना के बाद दोनों तरफ तनाव में बेहद इजाफा हुआ है।