उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

गाजियाबाद से लापता इंजीनियर दीप्ति पानीपत में मिली, परिवार को किया फोन, कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं

103119-459681-deeptiदस्तक टाइम्स ब्यूरो गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होने के बाद लापता हुई इंजीनियर युवती का पता चला गया है। लड़की ने फोन करके खुद परिवार से संपर्क किया है। उसने परिवार को फोन कर खुद के ठीक होने की जानकारी दी है। उसकी लोकेशन पानीपत में मिली है।

 एसएसपी गाजियाबाद के मुताबिक लड़की ने परिवार को खुद संपर्क किया था और बताया कि वह पानीपत में है। पूरी तरह सुरक्षित है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने भी दीप्ति को फोन किया और उसका हाल जानने की कोशिश की। दीप्ति की मां ने भी कहा है कि उसकी बेटी सुरक्षित है और उसका सुबह फोन आया था।

गौर हो कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस हेडक्वार्टर को मामले में तेजी बरतने के निर्देश जारी किए थे। अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के एसएसपी को खुद मामले पर गौर करने और सर्च ऑपरेशन के लिए स्पेशल टीम बनाने का आदेश दिया था।

आईटी इंजीनियर दीप्ति सरना स्नैपडील कंपनी के गुड़गांव ऑफिस में काम करती है। दीप्ति बुधवार शाम ऑफिस से गाजियाबाद के कविनगर में अपने घर जाने के लिए निकली थी। वह शाम 8 बजे मेट्रो से वैशाली उतरी। घर के लिए ऑटो लिया। इसके बाद से वह लापता हो गई थी।

Related Articles

Back to top button