गाड़ी या गहने नहीं, इन्होंने दहेज में लड़की के पिता से मांगा 201 यूनिट खून
भोपाल. मध्य प्रदेश विदिशा में एक शख्स ने अपनी होने वाली बहू के पिता से दहेज तो मांगा लेकिन ये दहेज ऐसा था जिसे देने के लिए लड़की के पिता ने भी झट से हामी भर दी.
एमपी रक्त सहायता समिति के अध्यक्ष उदय सिंह हजारी के बेटे की रविवार को ही शादी हुई है. रिश्ता तय करते समय उदय सिंह ने लड़की के पिता से जब दहेज की मांग की तो सब हैरत में पड़ गए.
दहेज में उन्होंने गाड़ी या गहने नहीं बल्कि लड़की के पिता से 201 यूनिट रक्त मांगा, ताकि दूसरों की मदद की जा सके.
दरअसल, 53 साल के उदय सिंह ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही रक्तदान के क्षेत्र में काम करने का संकल्प किया था. वो अब तक करीब 98 बार रक्तदान कर चुके हैं.
इस काम में उनका परिवार भी उनका साथ देता है और अब रक्तदान उनके परिवार के लिए एक परंपरा बन चुका है. किसी भी खुशी के मौके पर उदय सिंह और उनका परिवार रक्तदान जरूर करता है.
जब उनकी होने वाली बहू ने भी इस नेक काम का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की तो उदय सिंह ने लड़की के पिता से दहेज में रक्तदान का संकल्प मांग लिया, जो उनके समधी ने खुशी-खुशी स्वीकार भी कर लिया और शादी के पंडाल में अपना वचन निभाते हुए उन्होंने सबके सामने रक्तदान किया.