अद्धयात्म

गायत्री मंत्र के जाप से करें बीमारी का इलाज

हमारे हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. कहते है की गायत्री मन्त्र के जाप से बड़े से बड़े रोग से मुक्ति मिल जाती है.गायत्री मंत्र एक बहुत ही चमत्कारिक मंत्र है. अगर आप स्वयं इस मन्त्र का जाप करने में सक्षम नहीं है तो किसी विद्वान पंडित के द्वारा भी इस मंत्र का जाप करवा सकते है.गायत्री मंत्र के जाप से करें बीमारी का इलाज1-अगर आपका नवजात शिशु दूध नही पी रहा हो तो उसको दूध पिलाते वक़्त गायत्री कवच का पाठ करे.

2-छोटे बच्चे को लगातार उल्टिया हो रही हो तो तीन दिन तक रोज शाम शाम के समय जल को गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित कर के एक-एक चम्मच बच्चे को पिलाते रहे,इससे बच्चा स्वस्थ हो जाएगा!

3- बुखार आने पर एक लोटे में जल भर के उसे 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करके अभिमंत्रित करने के बाद  दो-दो चम्मच तीन-तीन घंटे के अंतराल पर रोगी को पिलाते रहे. ऐसा करने से बहुत जल्दी बुखार उतर जायेगा.

4-सिर में तेज दर्द होने पर एक कटोरी दूध में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करके अभिमंत्रित करे.फिर इसे रोगी को पिलाये,ऐसा करने से बहुत जल्दी ही सर दर्द से आराम मिलता है.

Related Articles

Back to top button